कोरोना की कितनी stage हैं ? भारत में अभी कौन stage चल रही ?
जहाँ विश्व के लगभग 100 देश इस समय कोरोना से प्रभावित है तो वहीं भारत भी इससे अछूता नहीं रह सका। दुनियाभर में लगभग 15 लाख लोग इससे प्रभावित हैं, 82000 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में थर्ड स्टेज में और इटली में भी भयानक रूप में तबाही मचा रही है। वहीं भारत में अभी तक कुल मिला के 5360 लोग इससे प्रभावित हैं, 160 लोगों की मौत भी हो चुकी है। ICMR (Indian Council of Medical Research) के अनुसार भारत में अभी ये Second stage में चल रही है। कहने का मतलब यह है की यह अभी लोगों के बीच आपस में नहीं फैला है। हम आशा करते हैं की यह Third stage में न पहुंचे। आइये हमलोग इसके अलग अलग स्तर (Stgae) को देखते हैं...... Stage 1 :- इस स्तर में संक्रमण के मामले वायरस से प्रभावित देशों से आते हैं। इसमें सिर्फ वही लोग प्रभावित होते हैं जो विदेशों से यात्रा करके आये हैं। Stage 2 :- जब संक्रमित लोग से बीमारी का फैलाव स्थानीय लोगों में होता है। अगर कोई व्यक्ति प्रभावित देशों से यात्रा करके अपने परिचितों के सम्पर्क में आत...



























Waah....super
ReplyDelete