Bihar polytechnic BCECE (Science) Physics-1


Physics  (Objectives)

  • मानव शरीर का प्रतिरोध 50,000 ओम होता है।
  • भींगे हुए मानव शरीर का प्रतिरोध 10,000 ओम होता है।
  • विद्युत चालकता का मात्रक सोमेन या mho होता है।
  • 1 C आवेश की रचना करने में 6.25 X 10^18 इलेक्ट्रान भाग लेते हैं।
  • घरेलू परिपथ समांतर क्रम में जुड़े रहते हैं।
  • सुरक्षा फ्यूज श्रेणीक्रम में जुड़े रहते हैं।
  • आमीटर को परिपंध में श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है।
  • वोल्टमीटर की परिपथ में समांतर क्रम में जोड़ा जाता है।
  • प्लांक नियतांक का मान 6.62 × 10^(-34) होता है।
  • ग्लवेनोमीटर से आमीटर बनाने में एक कम प्रतिरोध संट (shunt) समांतर क्रम में जोड़ा जाता है।
  • ग्लवेनोमीटर से वोल्टमीटर बनाने में अधिक प्रतिरोध का एक मोटा तार श्रेणीक्रम में जोड़ते हैं। 
  • विद्युत ऊर्जा का सबसे छोटा मात्रक इलेक्ट्रॉन बोल्ट (eV) होता है। (1eV= 1.6 × 10 -19 joule..)
  • विद्युत फ्यूज = Sn + Pb 
  • पृथ्वी का विभव शून्य (0) Vot माना जाता है।
  • बैटरी में विद्युतबाहक बल का मात्रक बोल्ट (Volt) होता है।
  •  बैटरी की क्षमता Ah (Ampee hour) में व्यक्त किया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

कोरोना की कितनी stage हैं ? भारत में अभी कौन stage चल रही ?

Bhagalpur University UG admission 1st merit list 2020-23 for BA, Bsc, Bcom admission

Polyphase Induction Motor (Basics)