बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम इस दिन आयेगा।

BSEB (बिहार बोर्ड) मैट्रिक परीक्षाफल में इस बार गत वर्ष के मुकाबले हो सकता है देरी। वर्तमान स्थिति के अनुसार टाॅपर्र की पुस्तिका का पुर्निरिक्षण बाकी है। जो कि अगले दो से तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा । पूूर्व में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर ने बयान दिया था कि मैट्रिक परीक्षा के नतीजे अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक घोषित किया जाएगा। अगर यह बात सही है तो फिर 3-4 दिन देरी का एक कारण होली भी हो सकता है ।

पिछले साल, बिहार बोर्ड ने इंंटर परीक्षाफल के 10 दिन के अंदर मैैैैट्रिक का भी परीक्षाफल घोषित कर दिए । इस साल बोर्ड ने इंंटर का परीक्षाफल 26 मार्च को घोषित किया। इस तरह से अनुुुमान लगाया जा सकता है कि 4 से 5 अप्रैल तक मैैैैट्रिक रिजल्ट घोषित हो सकता है। साल 2020 में BSEB ने मैैैैट्रिक रिजल्ट में लााॅकडाउन के वजह से देरी दिखाई थी।

एकबार रिजल्ट प्रकाशित होने के उपरांत परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम बिहार बोर्ड के website

- bsebonline. inbiharboardonline.com, और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते।



Comments

Popular posts from this blog

नदियों के किनारे बसे शहर

Polyphase Induction Motor (Basics)

कोरोना की कितनी stage हैं ? भारत में अभी कौन stage चल रही ?